मध्यप्रदेश सरकार की आगामी कैबिनेट बैठक 3 जून 2025 को राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस विशेष बैठक के लिए राजभवन में तैयारियां अंतिम चरण में हैं।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 3 जून को पचमढ़ी का दौरा करेंगे। इस अवसर पर वे राज्य कैबिनेट की विशेष बैठक के साथ-साथ पर्यटन और अन्य विभागों से जुड़े कुल 33.88 करोड़ रुपए के विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
कल पचमढ़ी में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक
पचमढ़ी में प्रस्तावित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने राजभवन का दौरा कर बैठक स्थल, मंत्रियों के ठहरने की व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया।
Comments (0)