MP सरकार ने युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। “स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता” के तहत प्रतिभागियों को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन पर रील बनाकर अपलोड करने का मौका मिलेगा। सर्वश्रेष्ठ रील बनाने वाले प्रतिभागियों को 2 लाख रुपए तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्देश्य
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गांवों में कचरा प्रबंधन और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा, “गांवों में कचरा न फैले, इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। यह प्रतियोगिता न केवल युवाओं को आर्थिक रूप से प्रोत्साहित करेगी, बल्कि समाज में स्वच्छता के संदेश को भी फैलाएगी।
मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की कल्पना की थी। यदि कचरे को सही तरीके से अलग किया जाए, तो यह आय का भी स्रोत बन सकता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लें और स्वच्छता के संदेश को फैलाने में अपना योगदान दें।
कैसे भाग लें ?
प्रतिभागियों को गांवों में कचरा प्रबंधन और स्वच्छता से जुड़ी जागरूकता पर एक रील बनानी होगी। इसके लिए रील को 15 अप्रैल तक सरकार द्वारा निर्धारित लिंक https://mp.mygov.in/task/swachh-madhya-pradesh-reel-making-contest… पर रजिस्ट्रेशन कर अपलोड करना होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन और रील अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
इसमें सर्वश्रेष्ठ 5 रील को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रथम पुरस्कार: 2 लाख रुपए
द्वितीय पुरस्कार: 1 लाख रुपए
तृतीय पुरस्कार: 50 हजार रुपए
सांत्वना पुरस्कार (2 विजेता): प्रत्येक को 25 हजार रुपए
महत्वपूर्ण तिथियां
रील अपलोड की अंतिम तिथि: 15 अप्रैल
पुरस्कार घोषणा: प्रतियोगिता के बाद
Comments (0)