दक्षिण-पश्चिम मानसून की दस्तक के साथ ही देश के कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। वहीं मध्यप्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है।
कब हो रही मानसून की एंट्री?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में इस समय तापमान सामान्य से नीचे है। फिलहाल, मध्यप्रदेश के आसपास कोई नया सिस्टम सक्रिय नहीं है, लेकिन लोकल सिस्टम के चलते गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। प्रदेश में 10 जून के बाद से मानसून पूरी तरह से एक्टिव नजर आएगा। जिसके बाद झमाझम बारिश होगी।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, सीहोर, भोपाल, विदिशा, गुना, सागर, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट,
मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, रीवा, मैहर, सतना, कटनी, जबलपुर, दमोह, पन्ना, छरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल है। जहां कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी।
Comments (0)