गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भोपाल स्थित कमला नेहरू सांदीपनि कन्या विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सरकारी स्कूलों के लिए बड़ी घोषणा की।
100% रिजल्ट वाली स्कूलों को 5-5 लाख, 98% रिजल्ट पर 4-4 लाख का इनाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की परीक्षा में सरकारी स्कूलों के छात्रों ने पहली बार प्राइवेट स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि यह 15 सालों में पहली बार हुआ है जब सरकारी स्कूलों ने बोर्ड परीक्षा में निजी स्कूलों को पछाड़ा है। इस उपलब्धि पर सरकार ने फैसला लिया है कि:
100% रिजल्ट देने वाली देवास, महू समेत टॉप 3 स्कूलों को 5-5 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
98% से अधिक रिजल्ट देने वाली स्कूलों को 4-4 लाख रुपए की इनामी राशि दी जाएगी।
मेडिकल में 10 हजार सीटों का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि नीट परीक्षा में सरकारी स्कूलों के छात्रों का प्रदर्शन प्राइवेट स्कूलों से बेहतर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में मेडिकल की 10 हजार सीटें हों। फिलहाल प्रदेश में साढ़े सात हजार सीटें हैं।
Comments (0)