प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय पांच मौसम प्रणालियों के कारण बारिश का सिलसिला लगातार बना हुआ है। शनिवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक प्रदेश के कई जिलों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई। खजुराहो में सर्वाधिक 159 मिमी, नौगांव में 83 मिमी, टीकमगढ़ में 36 मिमी, नरसिंहपुर में 23 मिमी, दतिया में 21 मिमी, जबलपुर में 15 मिमी, दमोह में 14 मिमी, रायसेन में 8 मिमी, सागर एवं सतना में 7 मिमी, पचमढ़ी में 4 मिमी, भोपाल एवं शिवपुरी में 3 मिमी वर्षा हुई।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी रविवार और सोमवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल और उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इनमें से ग्वालियर और चंबल संभाग में कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा भी हो सकती है।
भारी वर्षा की चेतावनी (26 जिले)
ग्वालियर, अशोकनगर, दतिया, गुना, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, मुरैना, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, छतरपुर, भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, उज्जैन, नीमच, देवास, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर और आगर मालवा।
अति भारी वर्षा की चेतावनी (8 जिले)
ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, भिंड और श्योपुर
मौसम वैज्ञानिकों ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, निचले इलाकों में सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी की गई चेतावनियों का पालन करें।
Comments (0)