प्रदेश में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। झारखंड के समीप बने कम दबाव के क्षेत्र और उत्तर प्रदेश से गुजर रही मानसून द्रोणिका के प्रभाव से मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यह प्रणाली फिलहाल प्रदेश के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है, जिससे मौसम में व्यापक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
मध्यप्रदेश के 31 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
आज जिन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी शामिल हैं।
Comments (0)