छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 20 जनवरी को शुरू हो गई है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लग रही है। इस चरण में जिला पंचायत सदस्य, पंच और सरपंच पदों के लिए मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में 43 ब्लॉकों में वोटिंग जारी है।
दूसरे चरण में 43 विकासखंडों की पंचायतों में मतदान जारी
वहीं बालोद जिले में चुनाव चिन्ह गलत होने की वजह से चनाव रद्द कर दिया गया था। इसके चलते अब 17 फरवरी की जगह आज 20 फरवरी को मतदान हो रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण की वोटिंग जारी है। 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में वोटिंग हो रही है। जहां दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके लिए दूसरे चरण में 9 हजार 738 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Comments (0)