मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग इस साल जून में ही अतिशेष शिक्षकों का समायोजन करेगा। विभाग का मानना है कि बीच सत्र में समायोजन से पढ़ाई प्रभावित होती और शिक्षकों को भी परेशानी होती है। इस सब को देखते हुए प्राइमरी, मिडिल और हायर सेकंडरी लेवल के टीचर्स को समय रहते नई पोस्टिंग पर भेजा जाएगा।
कैसे होगा समायोजन?
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिन स्कूलों में किसी विषय के लिए शिक्षकों की संख्या अधिक है, उन्हें उन स्कूलों में भेजा जाएगा जहां उस विषय के लिए शिक्षक नहीं हैं या पद खाली हैं।
रिजल्ट कोई मापदंड नहीं होगा
पिछले साल कई टीचर्स ने कहा था कि उनके सब्जेक्ट का रिजल्ट 90 प्रतिशत या उससे ज्यादा रहा है, इसलिए उन्हें एक्स्ट्रा न माना जाए। इस बार अधिकारियों ने बताया है कि रिजल्ट कोई मापदंड नहीं होगा। जहां भेजा जाएगा, वहां पढ़ाना होगा और वहां भी अच्छे रिजल्ट लाने होंगे। समायोजन पूरी तरह से नियमों के अनुसार होगा।
मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने बताया कि अतिशेष शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया जून में शुरू कर दी जाएगी। इससे पढ़ाई पर असर नहीं पड़ेगा। शिक्षक समय पर नए स्कूल में ज्वॉइनिंग दे सकेंगे।
Comments (0)