मौसम विभाग ने MP के कई हिस्सों में अगले तीन दिन यानी आज मंगलवार, 3 जून से गुरुवार तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भोपाल समेत कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। इस सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण मौसम में यह बदलाव हो रहा है।
रीवा, सीधी और खजुराहो में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे गर्मी और उमस बढ़ गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के 11 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सतना और रतलाम में क्रमशः 1 इंच तक बारिश हुई है।
कहां-कहां बारिश होगी?
सिवनी, दक्षिण बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनुपपुर, पन्ना, मैहर, कटनी, दमोह, टीकमगढ़, दक्षिण सागर, पश्चिम उमरिया, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर कलां और शिवपुरी जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है।
Comments (0)