केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में केंद्रीय बजट पर प्रेसवार्ता की। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने बताया कि 2013-14 में केंद्रीय बजट 16 लाख 65 हजार करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 50 लाख 65 हजार करोड़ रुपये हो गया है। यह तीन गुना वृद्धि दर्शाती है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समय और जरूरत के अनुसार नई योजनाएं लाते हैं और पुरानी योजनाओं को और प्रभावी बनाते हैं। बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है।
गरीबों के लिए योजनाएं
खट्टर ने कहा कि कोविड काल में शुरू की गई 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की योजना जारी है। हर जिला अस्पताल में डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2014 में इंटरनेट का उपयोग करने वाले 17 करोड़ लोग थे, जो अब बढ़कर 100 करोड़ से अधिक हो गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाने का फैसला किया गया है, जिसमें 1 करोड़ शहरी और 2 करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में घर बनाए जाएंगे। इसके लिए 78 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इस तरह 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।
स्वच्छता में इंदौर की उपलब्धि
मनोहर लाल खट्टर ने मध्य प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता के मामले में इंदौर लगातार 6-7 साल से पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि अब फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड रैंक वाले शहरों के लिए एक अलग ग्रुप बनाया जाएगा, ताकि अन्य शहर भी प्रेरित हों।
Comments (0)