कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं आज 24 फरवरी सोमवार से शुरू होने जा रही है, जो मार्च तक चलेगी। 5वीं की परीक्षा 1 मार्च 2025 तो आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 5 मार्च 2025 को खत्म होगी। इस बार परीक्षा में सरकारी, निजी स्कूलों के करीब 25 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
25 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल
दोनों कक्षाओं की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक चलेंगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी। पहला प्रश्नपत्र हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व मराठी विषय का है। परीक्षा के लिए राज्य व जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। हर जनशिक्षा केंद्र के तहत 5 केंद्र स्कूल से तीन किमी के अंदर बना गए है।पिछले साल एमपी 5वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 12,33,688 छात्र बैठे थे, जबकि 8वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में 11,37,387 छात्र उपस्थित हुए थे।
Comments (0)