मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 2 मार्च को कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक दोपहर 3 बजे से नया रायपुर स्थित महानदी मंत्रालय भवन में होगी। इस बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है।
गौरतलब है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है और 3 मार्च को साय सरकार का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले यह कैबिनेट बैठक बुलाई गई है, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
हर वर्ग के लिए लाभदायक होगा बजट: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि प्रदेश का मुख्य बजट हर वर्ग के लिए लाभदायक होगा।
Comments (0)