मध्यप्रदेश के किसानों के हक में लिए गए फैसलों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया गया। आज दोपहर को सीएम हाउस में किसान आभार सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहुंचें। किसानों ने सरकार की विभिन्न किसान हितैषी नीतियों, निर्णयों और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम में बड़ी घोषणा की। अब 5 रुपए में किसानों को बिजली का स्थाई कनेक्शन मिलेगा, तीन साल में 30 लाख सोलर पंप किसानों को देंगे और किसानों से सरकार बिजली खरीदेगी।
मध्यप्रदेश, देश में सबसे ज्यादा दाम पर गेहूं का उपार्जन करने वाला राज्य है। मध्यप्रदेश में गेहूं का उपार्जन 2600 रुपए प्रति क्विंटल और न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए है। मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में निर्णय लेते हुए 175 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस देने का फैसला लिया है। धान उत्पादक किसानों को वर्ष 2024 में विक्रय किए धान पर प्रति हेक्टेयर 4 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि प्रदान करने का भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
Comments (0)