ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले। इसमें 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के इंटेशन-टू-इन्वेस्ट, एमओयू और निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये। इससे 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार सृजन होगा।
अवाडा ग्रुप करेगा इन्वेस्टमेंट
समिट के पहले दिन हुए समझौतों से नौकरियों की उम्मीदें बढ़ी हैं, क्योंकि अधिकतर निवेश रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में हो रहा है। अवाडा ग्रुप ने इस क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। इससे 60 हजार नई नौकरियों का अवसर मिलने की संभावना है।
अवाडा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। मध्यप्रदेश में ही 2013 में ही हमें पहली बार एशिया का सबसे लार्जेस्ट प्रोजेक्ट लगाने का मौका मिला था, जो विश्व का दूसरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था। अवाडा ग्रुप इससे 50 गुना बड़ा और 8 हजार मेगावाट का सोलर विंड पावर और बैटरी प्रोजेक्ट मालवा, बुंदेलखंड क्षेत्र में लगाएगा।
अडाणी ग्रुप भी करेगा निवेश
रिलायंस ने बायो फ्यूल में 60 हजार करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव रखा है। इससे 60 हजार नई नौकरियों की संभावना है। पहले दिन गौतम अडाणी ने 1.10 लाख करोड़ के निवेश से 1.20 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया। उन्होंने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के साथ ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी और एयरपोर्ट विकास के लिए बातचीत चल रही है, जिसमें वे 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी बायो सीएनजी प्लांट लगाने के लिए 60 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया है। इससे 60 हजार नौकरियों की संभावना है। इस समय रिलायंस के MP में 10 कंप्रेस्ड बॉयो गैस (CBG) प्लांट बन रहे हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सतना और बालाघाट में 5 प्लांट का निर्माण तेजी से चल रहा है।
जानिए विभाग वार निवेश के प्रस्ताव
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा को 5,21,279 करोड़ का निवेश मिला। इससे 1,46,592 रोजगार मिलने का अनुमान है। डीआईपीआईपी को 4,94,314 करोड़ का निवेश मिला। इससे 3,04,775 रोजगार मिलने का अनुमान है।
खनिज एवं संसाधन विभाग को 3,22,536 करोड़ का निवेश मिला। इससे 55,494 रोजगार मिलने का अनुमान है।
शहरी विकास और आवास विभाग को 1,97,597 करोड़ का निवेश मिला। इससे 2,31,376 रोजगार मिलने का अनुमान है।
ऊर्जा विभाग को 1,47,990 करोड़ का निवेश मिला। इससे 20,180 रोजगार मिलने का अनुमान है।
लोक निर्माण विभाग को 1,30,000 करोड़ का निवेश मिला
पर्यटन विभाग को 64,850 करोड़ का निवेश मिला। इससे 1,23,799 रोजगार सृजित होंगे।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को 64,174 करोड़ का निवेश मिला। इससे 1,83,144 रोजगार मिलेंगे।
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार को 43,326 करोड़ का निवेश मिला। इससे 51,027 रोजगार अवसर मिलेंगे।
एमएसएमई को 21,706 करोड़ का निवेश मिला। इससे 1,32,226 रोजगार अवसर मिलेंगे।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को 17,205 करोड़ निवेश मिला। इससे 49,237 रोजगार अवसर मिलेंगे।
उच्च शिक्षा विभाग को 7,043 करोड़ का निवेश मिला। इससे 15,346 रोजगार अवसर मिलेंगे।
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग को 4,729 करोड़ का निवेश मिला। इससे 8,871 रोजगार अवसर मिलेंगे।
चिकित्सा शिक्षा विभाग को 3,908 करोड़ का निवेश मिला। इससे 9,401 रोजगार अवसर मिलेंगे।
Comments (0)