रायपुर। नए साल की शुरुआत से ठीक पहले रायपुर पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह के आदेश पर जिले के विभिन्न थानों और इकाइयों में पदस्थ 59 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है। इस सूची में निरीक्षक, सब इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, इस फेरबदल को नए साल में कानून-व्यवस्था को और अधिक सख्त करने तथा पुलिसिंग में सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से देखा जा रहा है।
थानों के प्रभार में बदलाव
निरीक्षक सतीश सिंह को कोतवाली थाना का प्रभारी बनाया गया है।
निरीक्षक एसएन सिंह को कबीर नगर थाना की जिम्मेदारी दी गई है।
निरीक्षक सुनील दास अब गंज थाना संभालेंगे।
वहीं, गंज थाना में पदस्थ रहे निरीक्षक भावेश गौतम को यातायात विभाग में पोस्टिंग दी गई है। भावेश गौतम पर शराब माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगे थे। इस संबंध में उनके खिलाफ एसएसपी और आईजी कार्यालय में शिकायतें भी दर्ज कराई गई थीं।
18 सब इंस्पेक्टरों का भी तबादला
एसएसपी ने मंगलवार देर रात निरीक्षकों के साथ-साथ 18 सब इंस्पेक्टरों के तबादले के आदेश भी जारी किए। इन सब इंस्पेक्टरों को खरोरा, माना, कोतवाली, डीडी नगर, सरस्वती नगर, मुजगहन, पुरानी बस्ती, पंडरी, धरसींवा और राजेंद्र नगर थानों में नई पदस्थापना दी गई है।
पुलिस विभाग के इस बड़े प्रशासनिक बदलाव को नए साल में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
Comments (0)