रायपुर। 31 दिसंबर को नए साल के स्वागत में होने वाले आयोजनों को लेकर रायपुर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। राजधानी के होटल, रेस्टोरेंट कारोबारियों और फार्म हाउस संचालकों को नोटिस जारी कर उनके यहां होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी मांगी गई है।
पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बिना अनुमति कोई भी आयोजन नहीं किया जाए। साथ ही बिना अनुमति शराब परोसने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि अनुमति लेकर शराब परोसी जाती है, तो यह आयोजकों की जिम्मेदारी होगी कि कोई भी मेहमान नशे की हालत में वाहन चलाकर सड़क पर न आए।
नशे में कार या दोपहिया वाहन चलाते पाए जाने पर पुलिस वाहन जब्त करेगी। इसके साथ ही नशा परोसने वाले आयोजकों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस ने यह भी निर्देश दिए हैं कि नशे की हालत में मौजूद मेहमानों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए आयोजक ड्राइवर या वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बड़े आयोजनों के संबंध में पुलिस ने कार्यक्रमों में शामिल होने वाले सेलिब्रिटी, सुरक्षा में तैनात बाउंसरों और अन्य कर्मचारियों की सूची भी पहले से जमा कराने को कहा है। नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंग और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
Comments (0)