अयोध्या में भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की आज यानी की बुधवार को दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस खास अवसर पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर देश और दुनिया के सभी रामभक्तों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इसे आस्था और संस्कारों का दिव्य उत्सव बताया।
प्रभु श्री राम के चरणों में कोटि-कोटि नमन - पीएम
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट पर कहा कि इस पावन अवसर पर उनकी ओर से प्रभु श्री राम के चरणों में कोटि-कोटि नमन और वंदन। उन्होंने ट्वीट में इस वर्षगांठ को देशवासियों के लिए विशेष महत्व का क्षण बताते हुए आस्था और भक्ति का संदेश साझा किया।
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का यह दूसरा वर्ष पूरे देश में धार्मिक और सांस्कृतिक महत्त्व के रूप में मनाया जा रहा है। श्रद्धालु और भक्त इस अवसर पर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं और अपने श्रद्धा-संस्कार का प्रदर्शन कर रहे हैं।
बलिदानियों को भी नमन किया
बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह मंदिर प्रभु श्रीराम के आदर्शों और जीवन मूल्यों की पुनर्स्थापना का प्रतीक है। यह मंदिर धर्म की रक्षा, सांस्कृतिक स्वाभिमान और विरासत के संरक्षण के लिए बलिदान की प्रेरणा बनकर रहेगा। उन्होंने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के सभी बलिदानियों को भी नमन किया।
सीएम योगी का संदेश
CM योगी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा - अयोध्या नगरी भारत की चेतना के उत्कर्ष की साक्षी बन रही है। उन्होंने बताया कि श्री रामलला के नूतन विग्रह का विराजमान होना सदियों के संघर्ष की समाप्ति और पीड़ा का अंत है। सीएम योगी ने कहा कि यह पावन पल तीन पीढ़ियों की साधना और संघर्ष, पूज्य साधु-संतों के आशीर्वाद और 140 करोड़ देशवासियों के विश्वास की परिणति है। उन्होंने बताया कि आज प्रत्येक रामभक्त के हृदय में संतोष और गर्व है।
Comments (0)