श्रावण मास के प्रथम दिन से ही उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल दिखाई दिया। मंदिर की परंपरा के अनुसार श्रावण माह के प्रत्येक रविवार को रात 2:30 बजे और अन्य दिनों में रात 3 बजे मंदिर के पट खोले जाते हैं। इसके तुरंत बाद भगवान महाकाल की भस्म आरती संपन्न होती है। सामान्य दिनों में मंदिर तड़के 4 बजे खुलता है और तब आरती होती है।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। सामान्य दर्शनार्थियों के लिए श्री महाकाल महालोक स्थित नंदी द्वार से प्रवेश की व्यवस्था की गई है।
Comments (0)