छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज 11 फरवरी 2025 को वोटिंग है। इसके लिए रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, अंबिकापुर समेत अन्य निकायों में मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
मतदान केंद्रों पर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रदेश के निकायों में संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगना शुरू हो गई है।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कतार में खड़े होकर डाला वोट
बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान डिप्टी सीएम अलग ही अंदाज में दिखे। डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। इस दौरान वे काफी समय तक लंबी कतार में खड़े रहे। उनका जब नंबर आया तब उन्होंने वोट किया। वे सुबह-सुबह शहर के सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र अपने परिवार के साथ पहुंचे और मतदान किया।
Comments (0)