बीजापुर नेशनल पार्क में डीआरजी और एसटीएफ द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया. इस अभियान में सेंट्रल कमेटी मेंबर और 40 लाख का इनामी नक्सली सुधाकर मारा गया. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अधिकारियों ने बताया कि जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादियों के बड़े कैडर की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल के जवान जब क्षेत्र में थे तब आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई. बता दें कि मुठभेड़ में 40 लाख का इनामी नक्सली सुधाकर मारा गया है.
Comments (0)