बीजापुर जिले में शनिवार को फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। ये संख्या और बढ़ सकती है। सुबह करीब 8:30 बजे से दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।
ऐसी जानकारी सामने आई है कि नक्सलियों के इलाके में मौजूद होने की सूचना पर डीआरडी, एसटीएफ, कोबरा 2022 और सीआरपीएफ 222 बटालियन की टीम गंगालूर और कोरचोली के जंगल के लिए रवाना हुई थी. यह मुठभेड़ सुबह 8.30 बजे शुरू हुई थी. बता दें कि जनवरी के महीने में भी कई नक्सलियों को मार गिराया गया था.
छत्तीसगढ़ में अब तक लगभग 950 नक्सलियों का सरेंडर
एक तरफ जहां मुठभेड़ में नक्सलियों का सफाया किया जा रहा है तो दूसरी तऱफ प्रभावित इलाकों में कई नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है. इनमें से कुछ पर कई लाख का इनाम घोषित थे. अकेले बस्तर संभाग में ही दो दिनों के भीतर 43 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नारायणपुर जिले में 27 और सुकमा जिले में 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
Comments (0)