मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट प्रवास के दौरान कहा कि हम प्रदेश में आगामी समय में इंस्पेक्टर सहित तमाम विभाग के 1 लाख पद पर भर्ती करेगें और आगामी 5 साल में सरकारी व निजी सेक्टर मिलाकर 2 लाख 70 हजार पद भरे जायेगें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आगामी 2028-29 तक 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास होगें।
326 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 1 मार्च को बालाघाट जिले के प्रवास पर रहे। मुख्यमंत्री ने बालाघाट रेंजर कॉलेज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम किसान सम्मेलन व दिव्यांगों को उपकरण वितरण में शिरकत की। इसके पहले मुख्यमंत्री ने हॉकी के एस्ट्रोटर्फ मैदान का लोकार्पण किया। कार्यक्रम स्थल में 326 करोड़ के निर्माण कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। जिसमें 264 करोड़ के 78 निर्माण कार्यो का लोकार्पण व 62 करोड़ के 39 कार्यो का शिलान्यास शामिल हैं।
लाड़ली बहना योजना नहीं होगी बंद- मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने इस दौरान किसानों को सौगात देते हुए कहा कि धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 4 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। वही गेहूं 26 सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर पर क्रय किया जायेगा। साथ ही कहा कि लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी।
आतंक फ़ैलाने वालों के लिए कोई स्थान नहीं- CM
मुख्यमंत्री ने नक्सलियों को चेताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की धरती में ऐसे आतंक फैलाने वाले के लिये कोई स्थान नहीं हैं।
Comments (0)