छत्तीसगढ़ में रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सारागांव के पास एक ट्रेलर और छोटे ट्रक के बीच भीषण टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं।
रायपुर एसपी के मुताबिक चटौद गांव से एक परिवार बंसरी गांव में आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे, तभी खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारागांव के पास यह भीषण हादसा हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
रायपुर पुलिस के अनुसार, लौटते समय यात्रियों से भरा ट्रेलर जब रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर सारागांव के पास पहुंचा, तो सामने से आ रहे एक छोटे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। रायपुर कलेक्टर ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद प्रशासनिक टीम सक्रिय हुई। घायलों को आसपास के अस्पतालों में तत्काल भर्ती कराया गया।
Comments (0)