विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन बिलासपुर के ग्राम लोफंदी में अवैध शराब पीने से हुई मौतों का मामला उठा. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल किया कि कच्ची शराब बनाने वाले के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई. इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है गृह मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया.
इसके पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने ध्यानाकर्षण के जरिए ग्राम लोफंदी में मौत का मामला उठाते हुए कहा कि प्रदेश में शराब की बाढ़ आई है, इसे रोकना होगा. गली-गली में लोग शराब बेच रहे हैं. अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो.
गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस पर कहा कि इस प्रकरण में जांच के लिए छह सदस्यीय टीम बनी है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी
Comments (0)