छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोविड संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को राज्य में 7 नए कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है। इनमें से 48 मरीज सक्रिय हैं, जबकि 21 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। सबसे ज्यादा केस रायपुर और बिलासपुर में दर्ज किए गए हैं, जिसे अब स्वास्थ्य विभाग ने रेड जोन घोषित किया है।
इन जिलों में मिले नए मरीज
मंगलवार को रायपुर से 2, बिलासपुर से 3, दुर्ग और बेमेतरा से 1-1 नए केस सामने आए हैं। बीते तीन दिनों में 20 नए कोविड मरीज मिले हैं। सबसे अधिक मामले शुक्रवार, 6 जून को सामने आए थे जब अकेले रायपुर से 11 और बिलासपुर से 5 मरीज मिले थे।
Comments (0)