हिंदी सिनेमा के दिग्गज और वेटरन फिल्ममेकर सुभाष घई ने निर्देशक आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' की जमकर सराहना की है। फिल्म देखने के बाद सुभाष घई ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए आदित्य धर के काम को लेकर गर्व जताया है।
'धुरंधर' के मुरीद हुए सुभाष घई
अपनी पोस्ट में हिंदी सिनेमा के दिग्गज और वेटरन फिल्ममेकर सुभाष घई ने लिखा कि 'धुरंधर' को जितनी सराहना मिल रही है, यह फिल्म उससे कहीं ज्यादा तारीफ की हकदार है। उन्होंने फिल्म की कहानी कहने के अंदाज़ की विशेष रूप से प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि इसे चैप्टर्स में पेश करने का तरीका बेहद प्रभावशाली और नया है।
सुभाष ने 'धुरंधर' के हर पहलू की तारीफ की
सुभाष घई ने फिल्म के हर पहलू की तारीफ करते हुए कहा कि, इसमें संघर्ष और चुनौतियों को जिस तरह से पर्दे पर उतारा गया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज और वेटरन फिल्ममेकर ने किरदारों के चयन, कॉस्ट्यूम डिज़ाइन, सिनेमैटोग्राफी, एक्शन सीक्वेंस और सेट्स को भी शानदार बताया।
धुरंधर कलात्मक और कमर्शियल फिल्म है
हिंदी सिनेमा के दिग्गज और वेटरन फिल्ममेकर घई ने आगे कहा कि आदित्य धर ने धुरंधर के ज़रिए हिंदी सिनेमा को एक ऐसी फिल्म दी है जो कलात्मक भी है और कमर्शियल रूप से भी सफल साबित होती है। सुभाष घई के मुताबिक, यह फिल्म दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ सिनेमा का एक समृद्ध अनुभव देती है।
Comments (0)