भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने महाराष्ट्र के अलीबाग क्षेत्र में करीब 38 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी है। यह जमीन मुंबई से नजदीक स्थित उस इलाके में है, जो तेजी से लग्जरी रेजिडेंशियल हब के रूप में उभर रहा है। बताया जा रहा है कि यह सौदा कई आपस में सटी हुई जमीनों का है, जिनका कुल क्षेत्रफल 21,000 वर्ग मीटर से अधिक है।
हाई-प्रोफाइल निवेशकों की पहली पसंद बनता अलीबाग
अलीबाग बीते कुछ वर्षों में सेलेब्रिटीज, उद्योगपतियों और बड़े निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ है। शांत वातावरण, समुद्र के नजदीक लोकेशन और बढ़ती प्रीमियम रेजिडेंशियल परियोजनाओं ने इसे एक एक्सक्लूसिव डेस्टिनेशन बना दिया है। यहां लोग भीड़भाड़ से दूर, लेकिन महानगर के करीब रहना पसंद कर रहे हैं।
रजिस्ट्रेशन और स्टांप ड्यूटी से झलकी डील की बड़ी कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस डील का रजिस्ट्रेशन हाल ही में पूरा हुआ है, जिसमें स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन शुल्क ही कई करोड़ रुपये रहा। इससे साफ जाहिर होता है कि यह सौदा केवल जमीन खरीद तक सीमित नहीं, बल्कि एक बड़ा और रणनीतिक निवेश है, जो लंबे समय के नजरिए से किया गया है।
निवेश के मामले में सोच-समझकर कदम उठाने वाला कपल
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा निवेश को लेकर हमेशा सतर्क और दूरदर्शी रहे हैं। रियल एस्टेट के अलावा यह जोड़ी स्टार्टअप्स और अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में भी निवेश कर चुकी है। हालांकि इस जमीन खरीद को लेकर दोनों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह सौदा उनके लॉन्ग-टर्म प्लान्स की ओर इशारा करता है।
बेहतर कनेक्टिविटी ने बढ़ाई अलीबाग की चमक
मुंबई से अलीबाग की सड़क और समुद्री कनेक्टिविटी में हुए सुधार ने इसकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है। फेरी सर्विस और बेहतर हाईवे नेटवर्क के चलते अब अलीबाग तक पहुंचना आसान हो गया है। यही वजह है कि यह इलाका वीकेंड होम्स और लग्जरी रेजिडेंस के लिए तेजी से विकसित हो रहा है।
रियल एस्टेट में बदलते सेलेब्रिटी ट्रेंड
विराट और अनुष्का का यह निवेश इस बात का संकेत है कि सेलेब्रिटीज अब पारंपरिक महानगरीय इलाकों से हटकर प्रकृति के करीब और शांत स्थानों को तरजीह दे रहे हैं। आने वाले समय में अलीबाग जैसे क्षेत्रों में और भी बड़े नामों के निवेश देखने को मिल सकते हैं।
Comments (0)