अमेरिका के दिवंगत रूढ़िवादी कार्यकर्ता और टर्निंग पॉइंट यूएसए के सह-संस्थापक चार्ली किर्क को इस्राइल सरकार द्वारा मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान यहूदी विरोध के खिलाफ लड़ाई में उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बुधवार शाम इसकी आधिकारिक घोषणा की। चार्ली किर्क की करीब चार महीने पहले एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी में संबोधन के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
यरूशलम में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान होगा सम्मान
इस्राइली प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, चार्ली किर्क को यरूशलम में आयोजित होने वाले ‘इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन कॉम्बैटिंग एंटी-सेमिटिज्म’ के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मेलन में दुनियाभर से इस्राइल समर्थक नेता और प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी। इनमें अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा और ऑस्ट्रिया के पूर्व चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज जैसे नाम प्रमुख बताए जा रहे हैं। यह सम्मेलन दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है और इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर यहूदी विरोध के खिलाफ साझा रणनीति तैयार करना है।
नेतन्याहू ने बताया ‘इस्राइल का शेरदिल मित्र’
चार्ली किर्क की मृत्यु के बाद इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उन्हें इस्राइल का शेरदिल मित्र और साझा यहूदी-ईसाई सभ्यता का रक्षक बताया था। नेतन्याहू ने कहा था कि किर्क ने अमेरिका और पश्चिमी दुनिया में इस्राइल के समर्थन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई।
समर्थन के साथ विवाद भी रहे जुड़े
चार्ली किर्क अमेरिका की ईसाई और रूढ़िवादी जनता के बीच इस्राइल के मुखर समर्थक माने जाते थे। वह लगातार इस्राइल के पक्ष में अभियान चलाते रहे और अमेरिकी समाज से उसके समर्थन की अपील करते रहे। हालांकि, उनके राजनीतिक जीवन में विवाद भी रहे। यहूदी परोपकार और हॉलीवुड से जुड़ी कुछ टिप्पणियों के कारण उन पर यहूदी विरोधी बयान देने के आरोप भी लगे थे।
आलोचना पर दिए गए बयानों से बढ़ा विवाद
पिछले वर्ष मेगन केली के शो में चार्ली किर्क ने कहा था कि अमेरिका में इस्राइल के लिए समर्थन इतना मजबूत हो गया है कि अब इस्राइल सरकार की हल्की-फुल्की आलोचना करना भी मुश्किल हो गया है। इस बयान के बाद उनके समर्थकों और आलोचकों के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। इसके बावजूद, इस्राइल समर्थक हलकों में उन्हें एक प्रभावशाली और मुखर आवाज के रूप में देखा जाता रहा।
Comments (0)