सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X ने AI एप Grok पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट बनाने पर सख्त नियम लागू किए हैं; इसके उपयोग से बने कंटेंट के लिए यूजर अकाउंट स्थायी रूप से बैन हो सकता है। यह कदम भारत सरकार की आपत्ति और शिकायतों के बाद उठाया गया है।
X ने Grok पर अश्लील कंटेंट पर कड़ी कार्रवाई की घोषणा की
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X ने अपने AI एप Grok पर अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री बनाने पर सख्त नियम लागू किए हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया कि ऐसे कंटेंट को तुरंत हटाया जाएगा और इसके लिए जिम्मेदार यूजर के अकाउंट को हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है, चाहे उसने कंटेंट सीधे अपलोड किया हो या AI से बनाया हो।
भारत सरकार की आपत्ति के बाद उठाया गया कदम
भारत सरकार ने 2 जनवरी को X को चेतावनी दी थी कि Grok से बनाई जा रही अश्लील और फूहड़ सामग्री तुरंत हटाई जाए, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी AI चैटबोट के गलत इस्तेमाल पर चिंता जताते हुए IT मंत्री को लेटर लिखा था, जिसमें बताया गया कि कुछ लोग AI की मदद से महिलाओं की वास्तविक तस्वीरों को आपत्तिजनक रूप में बदल रहे हैं।
इलॉन मस्क का बयान और जिम्मेदारी पर जोर
X के मालिक इलॉन मस्क ने कहा कि Grok किसी भी तरह से आपत्तिजनक सामग्री "स्वयं" नहीं बनाता, बल्कि यह इस पर निर्भर करता है कि यूजर इसमें क्या इनपुट डालता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि टूल की जिम्मेदारी नहीं बल्कि उसे इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है, और यही कारण है कि गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।
Comments (0)