लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद आज पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके लिए सभी नवनिर्वाचित सांसद संविधान सदन (पुरानी संसद) में पहुंच चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और अन्य एनडीए नेता मौजूद हैं। थोड़ी देर में एनडीए सांसदों की बैठक शुरू होगी।
राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा
बता दें कि, राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। राजनाथ के प्रस्ताव पर NDA संसदीय दल स्वीकर कर लिया। अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। बता दें कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद पीएम मोदी पहले नेता हैं, जो तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। बैठक में शामिल एनडीए के नव निर्वाचित सदस्यों ने एक स्वर में पीएम मोदी को अपना नेता चुना। अब नरेंद्र मोदी कल यानी 9 जून को पीएम पद की शपथ लेंगे।
अमित शाह ने एनडीए सांसदों से मुलाकात की
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान सदन (पुरानी संसद) में नवनिर्वाचित एनडीए सांसदों से मुलाकात की। एनडीए सांसदों की बैठक से पहले संविधान सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया गया।
नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया
पीएम मोदी के संसद के सेंट्रल हाल में पहुंचने पर उन्होंने सभी नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की। पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पूरा हॉल मोदी-मोदी से गूंज उठा।संविधान सदन (पुरानी संसद) में आयोजित एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया।
Comments (0)