खालिस्तान के मुद्दे पर भारत और कनाडा के संबंध दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। ताजा खबर यह है कि भारत ने कनाडा से कहा है कि वह नई दिल्ली में रह रहे अपने 41 डिप्लोमैट्स को 10 अक्टूबर तक वापल बुला ले। भारत में अभी कनाडा के डिप्लोमैट्स की संख्या 61 है।
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से बिगड़े रिश्ते
बता दें, भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान के मुद्दे पर संबंध बिगड़े हैं। कनाडा में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सीधे तौर पर भारत को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि अब तक कनाडा को ठोस सबूत नहीं दे सका है।
कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा संसद में आरोप लगाए जाने के बाद भारत ने भी सख्ती दिखाई और नई दिल्ली में कनाडा के राजदूत को पांच दिन में भारत छोड़कर चले जाने को कह दिया। इसके बाद कनाडा के नागरिकों को वीजा जारी करने पर भी रोक लगा दी गई थी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में कहा था कि कनाडा के साथ चल रही समस्या देश में आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा लेकर पिछली सरकारों के लचीले रुख के कारण कुछ वर्षों से बनी हुई है।
जयशंकर ने कहा कि मौजूदा स्थिति को 'गतिरोध' नहीं कहा जा सकता है। भारत सरकार इस मुद्दे के संबंध में कनाडाई पक्ष द्वारा साझा की गई किसी भी विशिष्ट और प्रासंगिक बात पर विचार करने के लिए तैयार है।
Comments (0)