दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले के केस में तिहाड़ जेल में बंद है. ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 9 बार समन भेजने के बाद 21 मार्च को हिरासत में ले लिया था. अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखने से मना किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल 6 अगस्त को दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र भेजने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें ऐसा करने से मना किया गया. जेल के नियमों के मुताबिक केवल निजी मामलों में ही बाहर अपने करीबियों को पत्र लिखा जा सकता है. हालांकि केजरीवाल एलजी को जो पत्र लिखने की कोशिश कर रहे थे उसके कुछ हिस्से मीडिया में भी लीक किए गए.
कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर जेल प्रशासन ने कहा, केजरीवाल एलजी को पत्र लिखने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि नियमों के अनुसार सिर्फ करीबियों को पत्र लिखने की इजाजत दी गई है. जेल नंबर 2 के सुपरिटेंडेंट ने केजरीवाल को चेतावनी दी कि वो दोबारा ऐसा न करें नहीं तो उनकी सुविधाएं कम कर दी जा सकती हैं.
Comments (0)