पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (के बयान "बिहार में माफिया राज आ गया है" पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जंगलराज को मुख्यमंत्री ने सुधरने का अवसर दिया था, लेकिन उन लोगों (RJD) ने उसे गुंडाराज में बदल दिया।
"तेजस्वी तो सोने की चम्मच लेकर आए हैं"
विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में भी कहा था कि ये लोग नहीं सुधरेंगे। अगर बिहार में माफिया राज है तो वे माफिया का नाम बताएं, सरकार को सजग करें, दौरा करें, लेकिन वे(तेजस्वी यादव) ऐसा नहीं करेंगे। वे तो सोने की चम्मच लेकर आए हैं।
बिहार शिक्षक परीक्षा पेपर लीक कांड पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि सरकार बदलते ही एडमिट कार्ड के पीछे उत्तर लिखे गए हैं। देश में ऐसा कहीं नहीं हुआ। कुछ लोग माफिया राज खत्म करने की बात करते हैं, लेकिन हकीकत में क्या हो रहा है। 70 दिनों में 2 लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र हमने बांटा एक पेपर लीक हुआ हो तो बता दें। इनका राज आते ही फिर से पेपर लीक।
Comments (0)