बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का हुआ फैसला । साथ ही रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का दिवाली बोनस देने को भी मिली मंजूरी । कैबिनेट ने गेहूं समेत रवि की 6 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाया। बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी । कहा मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई 2023 से दिए और पेंशन भोगियों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने की दी मंजूरी।
अतिरिक्त किस्त 1 जुलाई, 2023 से लागू होगी
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त 1 जुलाई, 2023 से लागू होगी। सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘यह वृद्धि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित फॉर्मूले के अनुरूप है।’ वित्त मंत्रालय के एक प्रेस बयान में कहा गया है कि महंगाई भत्ते और महंगाई राहत दोनों के कारण सरकारी खजाने पर कुल मिलाकर सालाना 12,857 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। इस पहल से केंद्र सरकार के करीब 48,67,000 कर्मचारियों और 67,95,000 पेंशनभोगियों को लाभ होगा। फिलहाल 10 करोड़ से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मूल वेतन का 42 फीसदी महंगाई भत्ते के रूप में मिल रहा है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता का निर्धारण श्रम ब्यूरो द्वारा औद्योगिक श्रमिकों के लिए हर महीने जारी ताजा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर होता है। महंगाई भत्ता में इससे पहले 24 मार्च, 2023 को संशोधन किया गया था जो 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी था। भत्ते को साल में दो बार समय-समय पर संशोधित किया जाता है।Read More: मप्र के साढ़े सात लाख कर्मचारियों को मिल सकता है महंगाई भत्ते का लाभ, केंद्र ने बढ़ाया है 4 फीसदी
Comments (0)