बेंगलुरु में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के चलते हाहाकार मच गया है। कई इलाकों में बाढ़ आ जाने के कारण मंगलवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की पांच टीम को शहर में फंसे लोगों को निकालने के लिए तैनात किया गया।
इस बीच शहर के पूर्वी हिस्से में निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से कई लोग मलवे में दब गए है। लोगों को बचाने का अभियान जारी है। अब तक तीन शव निकाला जा चुके है। 14 लोगों को बचाया गया है, जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं। वहीं, दो बच्चे केंगेरी झील में डूब गए है।
बेंगलुरु में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी तक 14 लोगों को बचाया गया है। वहीं तीन लोग लापता हैं। मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।
Comments (0)