महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसी के बाद सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. कांग्रेस की चुनाव समिति (CEC) महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट पर मंथन करने के लिए आज यानी 21 अक्टूबर को मीटिंग करेगी.
इससे पहले महाराष्ट्र के लिए सीईसी की बैठक रविवार शा्म को ही होनी थी, लेकिन करवा चौथ के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया और तय किया गया कि दोनों राज्यों के लिए एक ही दिन मीटिंग का आयोजन किया जाए.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है. इसी बीच कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की.
महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसी के बाद सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. कांग्रेस की चुनाव समिति (CEC) महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट पर मंथन करने के लिए आज यानी 21 अक्टूबर को मीटिंग करेगी.
Comments (0)