लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है, लेकिन बीजेपी अपने दम पर बहुमत से पीछे है। वहीं INDI गठबंधन ने भी चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चुनावों के नतीजे जारी होने से पहले तक तमाम विपक्षी नेताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी की शंका जताई थी। विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग को इसे लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी। पिछले कुछ चुनावों में विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठाते आ रहा है। हालांकि चुनाव आयोग कई बार साफ कर चुका है कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं है। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के जैसे नतीजे आए हैं, उसके बाद विपक्ष मे ईवीएम पर सवाल नहीं खड़े किए। ऐसा कई सालों बाद हुआ है, जब ईवीएम बेदाग रही है। इसे लेकर मुख्य चुनाव आयोग ने भी तंज कसा है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम को लेकर कहा है कि ईवीएम बहुत भरोसेमंदभरोसेमंद है और वो 20-22 चुनावों से लगातार तटस्थ रिजल्ट दे रही है। उन्होंने ईवीएम को लेकर विपक्ष के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी।
Comments (0)