AAP नेता संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी चल रही है। ED की टीम पुलिस फोर्स के साथ संजय के घर पर तलाशी कर रही है। इसकी जानकारी खुद संजय सिंह दी है। संजय सिंह लगातार ED और CBI के अलावा अन्य जांच एजेंसियों को घेरते रहे हैं।
शराब घोटाले में आप नेताओं को फंसाने की कोशिश की जा रही है
आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता संजय सिंह का आरोप है कि, केंद्र की मोदी सरकार जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, संजय सिंह के आवास पर की जा रही ED की छापेमारी दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़ी हुई है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। बता दें कि, शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं। जिसको लेकर आप का दावा है कि, सिसोदिया ने किसी भी तरह का कोई घोटाला नहीं किया है। शराब घोटाले में आप नेताओं को फंसाने की कोशिश की जा रही है। आप ने दावा किया कि, जांच में अभी तक कोई भी सबूत नहीं मिले हैं।
सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई आज
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के घर पर ED की छापेमारी ऐसे समय पर हो रही है, जब बुधवार यानी की (4 अक्टूबर) को आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। आपको बता दें कि, आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया से जुड़े मामले में ED और CBI को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
Comments (0)