उज्जवला लाभार्थियों को केंद्र की मोदी सरकार ने एक खुशखबरी दी है। उज्जवला योजना पर सब्सिडी बढ़ाई गई है। आपको बता दें कि, उज्जवला लाभार्थियों को अब 200 की बजाय 300 रुपए सब्सिडी मिलेगी। वहीं अब उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर 100 रुपए और सस्ता हो जाएगा। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी है।
उज्जवला योजना पर बढ़ाई सब्सिडी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि, सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर कर दी है। आपको बता दें कि, ग्रामीण और वंचित परिवारों को LPG गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का फायदा करोड़ों लोगों को हुआ है।
इस कारण हुई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' की शुरुआत
दरअसल, भारत में बड़ी आबादी ऐसी थी, जो खाना पकाने के लिए कोयला,लकड़ी, गोबर के उपले आदि ईंधनों का इस्तेमाल करती थी और अभी भी गांवों में इसका इस्तेमाल होता है।इसकी वजह से जनता को प्रदूषण का भी सामना करना पड़ता था और उनका स्वास्थ्य भी खराब होता था। ये सब परेशानियों को देखते हुए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने
ग्रामीण और वंचित परिवारों को LPG जैसा स्वच्छ ईंधन उपलब्ध हो इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' की शुरुआत की।
Comments (0)