दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार (20 सितंबर) को वॉट्सऐप चैनल से जुड़ गए। वॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के चंद घंटे में ही मुख्यमंत्री के 23 हजार से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं। वॉट्सऐप चैनल के जरिए देश भर के लोग अब सीएम अरविंद केजरीवाल से सीधा संपर्क कर पाएंगे। सोशल मीडिया में सक्रिय रहने और जनता से मिलते-जुलते रहने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री वॉट्सऐप चैनल से जुड़े हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने वॉट्सऐप चैनल पर जुड़ने पर खुशी व्यक्त करते हुए दिल्ली और देशवासियों से जुड़ने की अपील की है।
बुजुर्गों से मुलाकात करते हुए शेयर की तसवीरें
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने वॉट्सऐप चैनल पर रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा पर गए दिल्ली के बुजुर्गों से मुलाकात करते हुए की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। इन बुजुर्गों को दिल्ली सरकार ने अपने खर्चे पर तीर्थ यात्रा पर भेजा है। सीएम ने वाट्सएप चैनल से जुड़ने पर कहा कि इस चैनल के माध्यम से आपसे जुड़कर बेहद खुशी हुई।780 बुजुर्गों को श्री रामेश्वरम दर्शन के लिए भेजा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को वॉट्सऐप चैनल पर अपील करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की उपलब्धियों, नए कार्यक्रमों और अन्य जानकारियों को लगातार प्राप्त करने के लिए इस चैनल के साथ जुड़े रहें। हम दिल्ली को एक ऐसा शहर बनाने की दिशा में काम रहे हैं, जिस पर हर भारतीय को गर्व हो सके। मुझे ये बताते हुए भी खुशी हो रही है कि पिछले ही हफ्ते हमने 780 बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्री रामेश्वरम के दर्शन के लिए भेजा है। यात्रा पर भेजने से पहले मैं खुद सभी बुजुर्गों से मिला। उनका प्यार मिला। आपके साथ उस मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूं।दिल्ली समेत सभी देशवासियों से की अपील
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली समेत सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा, इस वॉट्सऐप चैनल को अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ शेयर करें और उन्हें चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए आमंत्रित करें। मुख्यमंत्री के इस वॉट्सऐप चैनल पर दिल्ली सरकार की ओर से किए जा रहे कार्य से संबंधित जानकारी शेयर की जाएगी। दिल्ली सरकार के कार्यक्रमों से संबंधित टैक्स्ट, फोटो, वीडियो और स्टिकर आदि चैनल पर जारी किए जाएंगे। ताकि इससे जुड़े लोगों को सरकार के हर दिन के काम की जानकारी मिलती रहे।Read More: संजय सिंह के बयान पर बिफरे जीतन राम मांझी, बोले - खुद भी बेवकूफ हैं और दूसरे को बेवकूफ बनाते हैं
Comments (0)