लोकसभा चुनाव 2024 समाप्त हो गए हैं। NDA ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इसी बीच खबर आ रही है कि, भाजपा नेतृत्व वाले NDA के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी संसद से रवाना हुए। एनडीए के वरिष्ठ नेता समर्थन पत्र सौंपने राष्ट्रपति भवन गए।
NDA ने सरकार बनाने को पेश किया दावा
NDA नेताओं ने अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह के नेतृत्व में समर्थन पत्र राष्ट्रपति को सौंपा। ऐसे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति भवन शपथ ग्रहण की तिथि और समय पर चर्चा करेगा। मिली जानकारी के अनुसार, 9 जून की शाम 6 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।
नए दायित्व देने के लिए NDA नेताओं का आभार
NDA की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, एनडीए ने मुझे नया दायित्व दिया। इसके लिए एनडीए नेताओं का तहे दिल से आभार। एनडीए के बीच विश्वास सेतु मजबूत है। विजयी साथी अभिनंदन के अधिकारी हैं।
Comments (0)