दिल्ली विश्वविध्यालय में छात्र संघ चुनाव का नतीजा सामने आ गया है। भाजपा समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी 4 सेंट्रल पैनल पदों पर जीत दर्ज कर ली है। ABVP के तुषार डेढ़ा ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है, वहीं, वाइस प्रेजिडेंट पद पर सुशांत धनखड़, सेक्रेटरी पोस्ट पर अपराजिता और जॉइट सेक्रेटरी पोस्ट पर सचिन बैंसला ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की।
छात्र संघ चुनाव में 24 उम्मीदवार मैदान में खड़े थे
इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) छात्र संघ चुनाव में पिछड़ चुकी है। आपको बता दें कि, दिल्ली विश्वविध्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए आज सुबह से ही शुरू हुई वोटों की गिनती दोपहर लगभग 3: 30 बजे तक चली। बता दें कि, इस चुनाव में चौबीस उम्मीदवार मैदान में खड़े थे।कौन किस पद पर जीता
प्रेसिडेंट-तुषार डेढ़ा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (ABVP)
वाइस प्रेजिडेंट -सुशांत धनखड़ नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (ABVP)
सेक्रेटरी-अपराजिता नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (ABVP)
जॉइंट सेक्रेटरी-सचिन बैसला नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (ABVP)
Comments (0)