राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सोमवार रात कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। मोतीबाग इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है, जिसमें तेज बारिश होती दिख रही है।
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास तेज हवाएं चलीं। इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि सोमवार को दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में रहा।
मौसम विभाग ने दिन के दौरान दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया था। मौसम में हुए परिवर्तन के चलते दिल्ली-एनसीआर में ठंड महसूस हुई।
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी। पंजाब और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। वहीं, केरल और तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई थी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सोमवार रात कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। मोतीबाग इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है, जिसमें तेज बारिश होती दिख रही है।
Comments (0)