दिल्ली से ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED छापेमारी कर रही है। आपको बता दें कि, ED ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में आज यानी की मंगलवार को अमानतुल्लाह खान के परिसरों पर छापे मारे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमानतुल्लाह के तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन के एक मामले की जांच की जा रही है।
अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं
आपको बता दें कि, ED धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत परिसरों की तलाशी ले रही है। संघीय जांच एजेंसी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ सीबीआई की एक प्राथमिकी और एसीबी की एक प्राथमिकी पर संज्ञान लिया है। बता दें कि, आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं। दिल्ली वक्फ बोर्ड वित्तीय अनियमितता मामले में CBI और दिल्ली सरकार की एसीबी दोनों ने अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।
एसीबी ने अपनी जांच ED से साझा की थी
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को पिछले साल एसीबी ने गिरफ्तार किया था। मिली जानकारी के अनुसार, तलाशी के दौरान कुछ डायरियां बरामद हुईं। ये डायरियां अमानतुल्लाह खान के करीबी लड्डन खान के यहां बरामद हुई। डायरियों में हवाला के जरिए लाखों के लेनदेन का जिक्र था। आगे इन डायरियां से जानकारी मिली कि, इनमें से अधिकांश लेनदेन अवैध मनी लॉन्ड्रिंग लेन देन थे, कुछ लेन देन विदेश के भी थे। वहीं एसीबी ने अपनी जांच ED से साझा की थी।
Comments (0)