आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद कल यानी की बुधवार ED ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि, गिरफ्तारी के बाद AAP नेता को ED दफ्तर ले जाया गया। वहीं संजय सिंह के आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं इसे लेकर अब विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में शामिल विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हो रही हैं।
शराब सब का नाश करती है- गौतम गंभीर
आप के सीनियर नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद व पूर्व किक्रेटर गौतम गंभीर ने तंज कसा है। भारतीय जना पार्टी के नेता गौतम गंभीर ने कहा कि, शराब सब का नाश करती है, चाहे सेहत हो या चरित्र, 'आप' का क्यों नहीं करेगी?
ED संजय सिंह को आज कोर्ट में पेश करेगी
दिल्ली शराब नीति घोटाले में ED ने कल यानी की बुधवार (4 अक्टूबर) को आम आदमी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर 10 घंटे की छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है। वहीं अब आज यानी की गुरुवार (5 अक्टूबर) को ED आप नेता संजय सिंह को पटिलायाल हाउस कोर्ट में पेश करेगी। आपको बता दें कि, इससे पहले दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की भी गिरफ्तारी हो चुकी है और दोनों नेता अभी जेल में बंद हैं।
केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं
आपको बता दें कि, दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में अबतक जांच एजेंसियों ने आम आदमी पार्टी के 3 बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया है। वहीं अब बहुत ही तेजी से इस कथित शराब घोटाला मामले में जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि, कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी सीबीआई इसी साल अप्रैल में 9 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है।
Comments (0)