दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है। अब इसी मामले में जेल में सजा काट रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। गिरफ्तारी का विरोध करने के अलावा, उन्होंने मामले में नियमित जमानत याचिका भी दायर की है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने हाल ही में केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा था।
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है। केजरीवाल ने कहा कि मुझे अब बाहर निकाला जाए। इसपर कोर्ट ने कहा कि पहले मेल कीजिए।
Comments (0)