पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को इस मामले को लेकर कोलकाता में बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की थी। इस दौरान छात्रों को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन चलाई, जिससे कई छात्र घायल हो गए। वहीं, छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने ममता सरकार पर तीखा हमला बोला है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है।
Comments (0)