देश में सोमवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन पर दोनों ही नेताओं को याद किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री ने देश के विकास और भलाई के लिए काम किया। पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री 2 अक्टूबर, 1904 को उत्तर प्रदेश में पैदा हुए थे।
पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। उनकी सादगी और देश के प्रति समर्पण और 'जय जवान, जय किसान' का नारा आज भी देश की पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए गूंजता है। भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है। हम सदैव सशक्त भारत के उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए कार्य करते रहेंगे।Read More: गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को किया नमन
Comments (0)