मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। जिन अन्य दो राज्यों में चुनाव होने हैं, वे हैं - तेलंगाना और मिजोरम।
इन विधानसभा चुनावों को देश में सत्ता का सेमीफाइनल करार दिया जा रहा है। कारण- इनके ठीक बाद देश में आम चुनाव होंगे। राजनीति के जानकारों का मानना है कि 3 दिसंबर को आने वाले परिणामों का असर लोकसभा चुनाव 2024 पर पड़ सकता है।
मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सबसे बड़ी लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है। यहां कोई बड़ा क्षेत्रीय दल नहीं है। देखने यही होगा कि INDIA गठबंधन बनने के बाद क्या आम आदमी पार्टी, सपा, बसपा जैसी पार्टियां भी इन राज्यों में प्रत्याशी उतारेंगी।
कारण यह है कि ये दल प्रत्याशी उतारते हैं तो इसका सीधा नुकसान कांग्रेस को होगा। वैसे चुनाव तारीखों का एलान होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कर्ताधर्ता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी।
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। जिन अन्य दो राज्यों में चुनाव होने हैं, वे हैं - तेलंगाना और मिजोरम।
Comments (0)