ऑपरेशन अजय के तहत भारतीय नागरिकों की पहली फ्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं। पहली फ्लाइट में 212 भारतीयों को इजरायल से सुरक्षित लाया गया है। केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने इजरायल से लौटे भारतीयों का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी नहीं छोड़ेगी। हमारी सरकार, हमारे प्रधानमंत्री उनकी रक्षा करने, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
डॉ. एस जयशंकर और उनकी टीम के आभारी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी टीम के आभारी हैं। साथ ही उन्होंने विदेश मंत्रालय, एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल को इसे संभव बनाने के लिए, लोगों को सुरक्षित भारत लाने के लिए आभार जताया।सुरक्षित लाए जाने पर बोले भारतीय
इजरायल से दिल्ली लौटे एक नागरिक ने कहा, मैं एयर इंडिया की ओर से तेल अवीव में एयरपोर्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थी, मैं वहां पर पिछले 10 महीने से थी, वहां से हमें बाहर निकाला गया। पिछले 4-5 दिनों से वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हमने उस स्थिति का सामना किया और अब हम यहां हैं। मेरा परिवार भारत में ही रहता है, मैं वहां (तेल अवीव) रह रही थी। ऑपरेशन अजय के तहत भारत लौटे एक अन्य नागरिक ने कहा कि इजरायल में युद्ध शुरू होने के बाद हमें भारत से हमारे परिवार और दोस्तों के फोन आने लगे थे, सभी हमारे लिए चिंतित थे। उन्होंने कहा, मैं हमारे लिए इस ऑपरेशन के इजरायल से भारत सुरक्षित लाए जाने पर भारत सरकार और भारत के विदेश मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं।ऑपरेशन अजय
इजरायल और हमास के साथ जारी जंग पर भारत सरकार की भी नजर है। केंद्र सरकार की चिंता वहां फंसे भारतीय हैं। एस. जयशंकर के नेतृत्व में भारतीय विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन अजय चलाया है। इसके माध्यम से वहां फंसे भारतीयों को भारत लाया जाएगा। जंग की शुरुआत में ही भारत सरकार ने इजरायल में रह रहे भारतीयों को अलर्ट कर दिया था। एडवाइजरी जारी कर दी गई थी। अब साफ है कि जंग लंबी चलेगी और हालात और विकट हो सकते हैं। इसलिए भारतीयों को वापस लाया जा रहा है। इजरायल में रह रहे भारतीयों को विदेश मंत्रालय की ओर से ईमेल भेज जा चुके हैं। जो लोग आना चाहते हैं, उनके लिए स्पेशल फ्लाइट चलाई जाएंगी। जरूरत के मुताबिक, विशेष चार्टर्ड उड़ानें चलाई जाएंगी और भारतीय नौसेना के जहाजों को तैनात किया जाएगा।इजरायल में कितने भारतीय हैं
इजरायल में करीब 18 हजार भारतीय हैं। इनमें छात्र, प्रोफेशनल्स और बिजनेसमैन शामिल हैं। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस मामले में बुधवार को यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद से भी बात की है।Read More: भोपाल का महिला थाना ISO द्वारा प्रमाणित देश का पहला महिला केंद्रित पुलिस स्टेशन बना
Comments (0)